Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeCRIMEयात्री कर अधिकारी के साथ डग्गामार बस संचालक ने की मारपीट

यात्री कर अधिकारी के साथ डग्गामार बस संचालक ने की मारपीट

फर्रुखाबाद:अबैध रूप से रोडबेज बस अड्डे के निकट डग्गामार बस में सबारियाँ भरने से रोकने पर स्कर्पियों से आये बस मालिक व साथी दबंगों ने यात्री कर अधिकारी का गलादबाकर उनके साथ जमकर मारपीट कर दी| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी | पुलिस ने स्कर्पियों सहित दो को कब्जे में ले लिया| पुलिस ने बस मालिक व चालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया|
परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी बीके आनन्द ने बताया कि वह रोडबेज बस अड्डे पर डग्गामार बस में सबारियां भरे जाने की सूचना पर पंहुचे| जंहा उन्हें एक डग्गा मार सबारियां भरते हुये मिली| यात्रीकर अधिकारी (पीटीओ) को देखकर उसने सबारियां उतार दी| जिसके बाद उन्होंने चालक से बस के कागजात मांगे| लेकिन उसने कागजात दिखाने से इंकार कर दिया| पीटीओ ने बस को कब्जे में ले लिया| उसे कार्यवाही के लिये ले जाने लगे| तभी उनसे वाहन स्वामी को फोन कर दिया| वाहन स्वामी स्कर्पियों पर सबार होकर आये और पीटीओ की सरकारी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी|
यात्री कर अधिकारी बीके आनन्द ने दी गयी तहरीर में कहा है कि बस स्वामी ने उनका गला दबाया और उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी| जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और स्कर्पियो सबार पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई सहित दो को दबोच लिया| पुलिस ने स्कर्पियो भी कब्जे में ले ली| पुलिस ने धारा 323,504,506,352,353 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| शहर कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments