Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडॉ० राजेश तिवारी की सीएमएस लोहिया के पद पर तैनाती

डॉ० राजेश तिवारी की सीएमएस लोहिया के पद पर तैनाती

फर्रुखाबाद:लोहिया अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० राजेश तिवारी की अस्पताल के सीएमएस के पद पर तैनाती की गयी है| उन्होंने लोहिया अस्पताल की व्यवस्था और बेहतर करने की बात कही है|
पूर्व में डॉ० बीबी पुष्कर की लोहिया अपस्ताल में मुख्यचिकित्साधीक्षक के पद पर तैनाती थी| लेकिन जिले के जनप्रतिनिधियों की नाराजगी के बाद उनका तबादला बदायूँ के लिये कर दिया गया था|जिसके बाद से अस्पताल के फिजिशियन फ़िलहाल कार्यवाहक सीएमएस का कार्य देख रहे थे| वही बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ के जनपद आने पर अपने कार्य को बेहतरीन ढंग से अंजाम देने पर बाल रोग चिकित्सक डॉ० राजेश तिवारी को सीएमएस बनाया गया है| उनकी शासन ने तैनाती कर दी है|
आदेश के बाद डॉ० राजेश तिवारी ने बताया कि वह अस्पताल की व्यवस्था बेहतर ढंग से कराने की पूरा प्रयास करेंगे| अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोई समस्या ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा| डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी आदि ने उन्हें बधाई दी|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments