Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEरहस्यमय ढंग से ट्रक चालक गायब,अपहरण की आशंका

रहस्यमय ढंग से ट्रक चालक गायब,अपहरण की आशंका

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीते 19 अगस्त को ट्रक लेकर कासगंज गया ट्रक चालक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया| परिजनों ने पुलिस से उसके अपहरण की आशंका व्यक्त कर की है| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
जनपद हाथरस के निहालपुर सिकन्दराराऊ निवासी दीवान पुत्र रामभरोसे कोतवाली मोहम्मदाबाद के इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित नोवा दूध डेयरी का टेंकर चलाता था| बीते 19 अगस्त को वह नोवा डेयरी से टेंकर में दूध लेकर कासगंज के लिये निकला| लेकिन वहां से कही रहस्यमय ढंग से गायब हो गया| बीते 20 अगस्त को लापता चालक दीवान ने अपने साले उपेन्द्र के पास फोन किया और कहा कि वह थाना मेरापुर के सराय व अलीगंज मार्ग पर पड़ा है| उसे बांधकर डाल दिया गया है| बुधवार को दीवान की पत्नी सुनीता, पुत्र राहुल आदि कोतवाली पंहुचे| चालक के पुत्र राहुल ने अपने पिता के गायब होने के सम्बन्ध में तहरीर दी|
वही डेयरी मैनेजर चेतराम ने बताया कि जो टेंकर दीवान ले गया था वह 21 अगस्त की सुबह 4 बजे डेयरी के निकट खड़ा मिला| लेकिन दीवान का कोई पता नही चला|
पुलिस ने जाँच पड़ताल कर परिजनों को कासगंज के लिये टरका दिया| कस्बा इंचार्ज कौशलेन्द्र सिंह ने बताया की जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments