बाजार में बाहुबली,छोटा भीम,मोटू-पतलू वाली राखी का क्रेज

FARRUKHABAD NEWS FEATURED जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला)रक्षाबंधन करीब है। इसको लेकर जगह-जगह राखियों की दुकानें सज गई हैं। बाजारों में राखियों की बहार आ गई है। शहर का प्रमुख बाजार रंग-बिरंगी राखियों की लड़ियों से पटा है। महिलाओं की भीड़ राखी की दुकानों पर लगने लगी हैं। इस बार मोटू -पतलू राखी का क्रेज है। यह राखी बच्चों की पहली पसंद बनी हुई है। महिलाएं एवं युवतियां कलकत्ता व दिल्ली की रेशम के धागे से बनी राखी पसंद कर रही है। बाजारों में अमेरिकन डायमंड राखी, बाहुबली, छोटा भीम, ब्रासलेट की राखी खूब बिक रही है। इसकी कीमत 60 रुपये से शुरू हो रही है। बाजार में दो रुपये से चार सौ तक की राखी बिक रही है। इसके साथ ही ब्रेसलेट की तरह दिखने वाली व डायमंड की तरह दिखने वाली राखी की मांग ज्यादा है। बाजारों में राखी की थाल सजाने के लिए छोटे -छोटे नारियल, रोली चंदन, दीपक भी पेंकिग मिल रहा है।
इस बार बाजार में काटरून कैरेक्टर्स की राखियां धूम मचा रही हैं। खरीदारों के के बीच ये खासे लोकप्रिय हैं। बच्चों से लेकर बड़ों के बीच मशहूर छोटा भीम, मोटू-पतलू, डोरेमॉन जैसे काटरून कैरेक्टर की राखियों की धूम है। नेहरु रोड व रेलवे रोड पर तमाम दुकानें ऐसी राखियों से पटे पड़े हैं। इस बार के इन राखियों में लाइट जलने वाला सिस्टम भी लगाया गया है। जो बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी लुभा रहे हैं। स्पाइडरमैन वाली राखियां भी बच्चों की कलाइयों पर दिखेंगीं। किसी राखी पर चश्मा लगाए छोटा भीम मौजूद है तो कहीं घड़ी वाली राखियों पर मोटू-पतलू नजर आ रहे हैं। स्थायी दुकानदारों का कहना है कि बच्चों के बीच मशहूर होने से ऐसी राखियों की बिक्री खूब ज्यादा हो रही है।
सोने व चांदी की राखी पर मंहगाई की मार
बाजार में जैसा पैसा वैसी राखी मौजूद है| इस बार चांदी की राखी लगभग 300 से 400 रूपये में उपलब्ध है| वही सोने की राखी लगभग 35 हजार से 40 हजार की है| लेकिन इन राखियों पर मंहगाई की मार हावी है| नगर में प्रमुख सराफा व्यापारी शिवांग रस्तोगी ने बताया कि इस बार सोने व चांदी की राखी की बिक्री बहुत ही कम है| क्योंकि इस सोने की राखी बहुत मंहगी है|