फर्रुखाबाद: नो पार्किग में कार खड़ी करने को लेकर ट्राफिक पुलिस व व्यापारी नेता के पुत्र में जमकर नोकझोंक हो गयी| बाद में पुलिस ने उसकी कार का चालान कर दिया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के संकिसा रोड निवासी व्यापारी नेता शरद गुप्ता का पुत्र सुभाष गुप्ता शहर कोतवाली के घुमना पर कोरियर लेने के लिए आया था| उसने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी और कोरियर लेने चला गया| उसी दौरान ट्राफिक पुलिस का सिपाही अजीत कुमार आ गया| उसने शुभम से गाड़ी खड़ी करने को लेकर आपत्ति की| जिस पर दोनों में जमकर झडप हो गयी| जिसके बाद ट्राफिक पुलिस उसकी गाडी लेकर लाल दरवाजे आ गयी|
जंहा टीआई देवेश कुमार के साथ भी उसकी बहस हो गयी| उसी दौरान सीओ सिटी रामलखन सरोज आ गये| उन्होंने गाड़ी का चालान करने के निर्देश दिये| जिसके बाद पुलिस कार कोतवाली ले गयी| जंहा उसका चालन कर कार छोड़ दी गयी|
ट्रैफिक पुलिस व व्यापारी नेता के पुत्र में जमकर नोकझोंक
RELATED ARTICLES