फर्रूखाबाद:(अमृतपुर)जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में तहसील अमृतपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमे उन्होंने जल्द शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश अफसरों को दिये| इसके साथ ही उन्होंने कुल 27 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया|
अधिकारियों को निर्देशित करते डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार समस्त लाभार्थी परक योजनाओं की बिन्दुवार सूचना निर्धारित प्रारूप पर एक सप्ताह के अन्दर भेजी जाये। मृत्यु प्रमाण पत्रों की शिकायतों को देख उन्होंने ने एडी पंचायत अमृतपुर पर नाराजगी व्यक्त कि उन्होंने कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं आया तो वेतन आहरण पर रोक लगा दी जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में देखा गया कि आदेश होने के पश्चात भी खतौनी दर्ज नहीं करायी गयी है।
जिस पर डीएम ने लम्बित खातौनियों को तत्काल दर्ज कराने एवं आर 06 रजिस्टर में मिलान कर ठीक कराने के निर्देश दिये| अन्यथा की स्थिति में तहसीलदार,राजस्व सहायक एवं कम्प्यूटर आपरेटर पर एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी। ग्राम अल्हादपुर भटोली के बाढ़ से प्रभावित परिवारों ने अपनी समस्याए रखी। जिस पर डीएम ने उप जिलाधिकारी अमृतपुर को तत्काल गाँव का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आईजीआरएस की समीक्षा करने पर बताया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर पर 02, जिला पूर्ति अधिकारी स्तर पर 06, अधिशासी अभियन्ता विद्युत स्तर पर 03, तहसीलदार सदर स्तर पर 19, नगर पालिका फर्रूखाबाद स्तर पर 13, खण्ड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद स्तर पर 14 एवं उप जिलाधिकारी स्तर पर 16 आदि प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में है। जिलाधिकारी ने तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्व दुबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी अमृतपुर आदि रहे|
तहसीलदार सहित तीन के खिलाफ एफआईआर की चेतावनी
RELATED ARTICLES