Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEखेत में घास लेने गये युवक की गोली मारकर हत्या

खेत में घास लेने गये युवक की गोली मारकर हत्या

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) खेत में घास लेने गये युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी| वही दूसरे पक्ष से एक जख्मी हुआ है| घायल को लोहिया अस्पताल रिफर किया गया जबकि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा रहमत खां निवासी 22 वर्षीय तौकीर उर्फ़ रंगीला पुत्र बसीर शाह उर्फ़ नन्हे खेत में घास लेने गया था| नन्हे के अनुसार खेत की मेड काटने को लेकर तौकीर का सैदापुर निवासी 35 वर्षीय आरिफ,तारिक़, सिराज उर्फ़ भोला पुत्र रफीक अली से विवाद हो गया| उसी दौरान आरोपियों ने तौकीर की गोली मारकर जख्मी कर दिया| घटना की सूचना मिलने पर परिजन तौकिर को लेकर सीएचसी पंहुचे जंहा उसे डॉ० दीपेन्द्र अवस्थी ने मृत घोषित कर दिया|
घटना की सूचना मिलने पर सीओ कायमगंज अखिलेश राय, प्रभारी निरीक्षक जसबंत सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज बलराज भाटी आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे तत्काल पोस्टमार्टम के लिये भेजा| वही विवाद के घायल आरोपी आरिफ उर्फ़ रफीक को उसके साले सद्दाम ने शाम 5:45 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| मृतक की पत्नी नगीना का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक का एक वर्षीय पुत्र फैज है| मृतक तौकिर मजदूरी करता था|
प्रभारी निरीक्षक जसबन्त सिंह ने बताया की जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments