Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEयुवक ने आम के पेंड में फांसी लगाकर दी जान

युवक ने आम के पेंड में फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(कमालगंज)मानसिक तनाव के चलते युवक ने आम के पेंड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी 17 वर्षीय युवक सचिन जाटव पुत्र धर्मवीर ने गाँव के ही निकट राजेश औदिच्य के आम के बाग़ में दुपट्टे से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली| उधर से कुछ ग्रामीण उधर से निकले तो उन्होंने शव लटका देखा| ग्रामीणों ने इसकी सूचना गाँव में दी| जिसके बाद उसकी माँ मेनिका जाटव परिजनों के साथ मौके पर आ गयी| उसने पुत्र को फांसी पर लटका देख उसके पैरों में लिपट गयी| जिससे दुपट्टे खुल गया और शव नीचे गिर गया|
घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक लाल सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने परिजनों ने पूंछतांछ की| मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सचिन दोपहर घर से खाना खाकर निकला वह मानसिक तनाव में था| परिजन यह नही बता सके की वह तनाब में किस कारण था| जिसके बाद उनसे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|वह मजदूरी करता था|
दरोगा लाल सिंह ने शव का पंचनामा भरा| पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments