फर्रुखाबाद:(जहानगंज) बैंक में बजीफा के लिये खाता ना खुलने से खफा होकर छात्रों ने सड़क पर हंगामा कर जाम लगा दिया| जिसके बाद जाम लगाये छात्रों ने मैनेजर का पुतला फूंक दिया| तकरीबन तीन घंटे बाद पंहुचे एस डीएम सदर ने समझाकर जाम खुलवाया|
थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में पुत्तुलाल गोमती देवी आदर्श विधालय के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र पंहुचे और अपना खाता खुलाने की बात कही| बैंक कर्मियों ने खाता खोलने को आना कानी की| छात्रों ने कहा कि आगामी 30 अगस्त को अंतिम तिथि है| जल्द खाता नही खुला तो उनका बजीफा नही आयेगा| इससे आक्रोशित होकर छात्र सड़क पर आ गये उन्होंने बैंक के बाहर साइकिलें सड़क पर खड़ी कर जाम लगा दिया| मामले की सूचना पर उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह मौके पर आ गये| खबर लिखे जाने तक एक घंटे से छात्र जाम लगाये है| नवाबगंज की व्लाक प्रमुख डॉ० अनीता रंजन भी जाम में फंस गयी| जाम के 2 घंटे बाद बैंक मैनेजर मौके पर आये फिर भी बच्चों को खाता खोलने से मना कर दिया|
जाम लगाये छात्रों ने दिया एम्बुलेंस को रास्ता
अपनी हक की लडाई लड़ रहे छात्रों ने एक आदर्श तब पेश किया जब एक एम्बुलेंस आ गयी| उसको निकलने का रास्ता नही था| जिस पर छात्रों ने सड़क से कुछ देर के लिये हट एम्बुलेंस को रास्ता देकर निकाल दिया|
आक्रोशित छात्रों ने बैंक मैनेजर का पुतला फूंका
तकरीबन ढाई घंटे तक जब छात्रों की नही मानी गयी तो छात्रों ने बैंक मैनेजर ज्योती प्रताप सिंह का पुतला फूंक दिया| जमकर नारेबाजी भी की|
तीन घंटे बाद पंहुचे एसडीएम तब खुला जाम
छात्रों ने लगभग एक बजे जाम लगाया था| लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नही आया| बताया गया कि अफसर तहसील दिवस में लगे थे| जिसके बाद तकरीबन तीन घंटे बाद तहसील दिवस समाप्त करने के बाद एसडीएम रमेश यादव मौके पर आ गये| उन्होंने समझाकर जाम खुला दिया|
एसडीएम रमेश यादव ने बताया कि मामले के सम्बन्ध में मैनेजर से वार्ता हुई है| छात्रों की समस्या का जल्द समाधान कराया जायेगा|
अपडेट:खाता न खुलने से खफा छात्रों ने तीन घंटे लगाया जाम,पुतला फूंका
RELATED ARTICLES