फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की कनेक्टिविटी फेल होने के कारण बीते 15 दिन से उपभोक्ता परेशान हो रहे है। सबसे अधिक परेशानी तो उन युवाओं को हुई जो गम्भीर बीमारी का इलाज कराने के लिये तत्काल पैसे निकालने जा रहे है| कनेक्टिविटी फेल होने से लोगों को खासी परेशान का सामना करना पड़ा।
कस्बे के इटावा-बरेली हाई पर स्थित कोतवाली के निकट आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा है| जिसकी नेटवर्क सेवा पिछले लगभग 15 दिनों से खराब चल रही है। इसके कारण बैंक से धनराशि निकालने की सेवा भी बाधित हो रही है। मंगलवार को बैंक में लोग घंटों तक लाइन में लगे रहे लेकिन धनराशि न तो जमा हो सकी न ही निकल रही थी। कनेक्टिविटी फेल होने के कारण कस्बे के व्यापारियों एवं किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 70 वर्षीय कीसबरी देवी निवासी हरकमपुर ने बताया की वह बीते तीन दिन से सात किलोमीटर दूर से वृद्धावस्था पेशन लेने के लिये बैंक का चक्कर काट रही है| लेकिन उन्हें अभी तक रूपये नही मिले| 70 वर्षीय फरीदन निवासी किदवई नगर ने बताया कि वह भी कई दिनों से वृद्धावस्था पेशन लेने आ रही है लेकिन उन्हें रूपये नही मिल पा रहे है|
सहायक मैनेजर संतोष कुमार ने जेएनआई को बताया कि मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है| जल्द व्यवस्था दुरस्त होने की सम्भावना है|
बैंक में 15 दिनों से कनेक्टिविटी फेल,उपभोक्ता परेशान
RELATED ARTICLES