फर्रुखाबाद: कांवरिया के सीने में गोली घायल करने वाले आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घंटे में धर दबोचा| पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा भी बरामद किये है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हरसिंगपुर गोवा निवासी 35 वर्षीय विजय यादव पुत्र तान सिंह यादव अपने साथियों के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट स्थित पुरानी घटिया से गंगा जल भरने के लिये गया था| जंहा उससे विवाद होने पर दबंगों ने पेट में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था| पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था|
घटना के बाद से जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी अतुल शर्मा सक्रिय हो गये थे| उन्होंने जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे| जिसके बाद कुछ ही घंटों में कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक व स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये आरोपी आतिश उर्फ़ चउआ पुत्र सुनील कनौजिया निवासी मदारबाड़ी फर्रुखाबाद, गोपाल उर्फ़ पंडित उर्फ़ अमन उर्फ़ काले पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी पुरानी घटिया घाट को दो तमंचा और तीन कारतूस के साथ एक विक्रान्ता बाइक भी बरामद की| पुलिस लाइन में एसपी अतुल शर्मा ने जानकारी दी| एएसपी त्रिभुवन सिंह आदि रहे|