Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भीड़

सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भीड़

फर्रुखाबाद:(कम्पिल) सावन के अंतिम सोमवार को नगर के रामेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों ने दूध व जल से भोलेनाथ का अभिषेक किया। दूर दराज क्षेत्रों से पैदल जल लेकर आने वाले भक्तों ने शिवालयों में विधिवत पूजन अर्चन किया।
श्रावण मास के आखिरी सोमवार को भोर से ही मंदिरों में घंटे-घड़ियाल बजने लगे थे। बाबा भोलेनाथ के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। मंदिर के पुजारियों ने भगवान भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर कपाट खोल दिये। धूप और अगरबत्ती की सुगंध से पूरा वातावरण महक उठा। नगर के रामेश्वरनाथ शिव मंदिर, कालेश्वर नाथ , कोट वाली देवी मंदिर, व हनुमान गड़ी मंदिर सहित नगर के तमाम मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी रही। हाथों में पतित पावनी म गंगा का पवित्र जल से भरा कलश, दिलों में भोले के प्रति श्रद्धा और जुबान पर महादेव का गुणगान करते हुए भक्तों ने शिवलिंग का अभिषेक किया। उन्हें फूल, धतूरा, बेलपत्री, अक्षत और मिठाई अर्पित किया।समय गुजरने के साथ ही मंदिरों में भीड़ बढ़ती गई।
कम्पिल के रामेश्वर नाथ मंदिर में तो मेले जैसा दृश्य रहा। वहां अलौकिक छटा देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। भक्ति के बयार से साथ बह रही हर्षोल्लास और उत्साह के झोंके में हर कोई गोते लगाता दिखा। हर चेहरे में खुशी और भोले बाबा के प्रति श्रद्धा का भाव रहा। बच्चों ने मंदिर में भी खूब मस्ती की। रामेश्वर नाथ मंदिर में सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक कावंड़ियों का रेला लगा रहा।दूर दराज के कई जनपदों से हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से शाम तक अटैना घाट से गंगाजल लेकर शिव भक्त जलाभिषेक करने आते रहे। पूरा मंदिर केसरिया रंग में रंगा रहा।
कंपिल नगर से एक भोलेनाथ की शोभायात्रा निकाली गई। कंपिल के चौराहे से लेकर अटैना घाट तक भक्त डीजे की धुन पर डांस करते नजर आए। यात्रा में कई सैकड़ा लोग शामिल हुए।अटैना घाट से जल भरने के बाद जनपद शाहजहांपुर के पटना के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा। इस दौरान कंपिल चेयरमैन उदयपाल सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन कायमगंज शरद गंगवार, नीलेश यादव, धरवेंद्र यादव, शिवम राजपूत आदि लोग रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments