Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEविवाह ना होने से नाखुश युवक ने फांसी लगाकर दी जान

विवाह ना होने से नाखुश युवक ने फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीते काफी दिनों से विवाह ना होने से परेशान चल रहे युवक ने नीम के पेंड में लटकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के नगला दलजीत निवासी 28 वर्षीय सालिग्राम पुत्र काली चरन घर में बीती रात सो रहा था| देर रात उसने घर के कुछ दूरी पर राजुमार उर्फ़ भूरे यादव के खेत में खड़े नीम के पेंड से दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| सुबह लगभग 4 बजे ग्रामीण शौच के लिये गुजरे तो उन्होंने सालिग्राम की लाश पेंड पर लटकी हुई देखी| देखते ही देखते खबर पूरे गाँव में फ़ैल गयी| मृतक की माँ हरदेवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पता चला की मृतक का विवाह नही हो रहा था| इसके लिये उसने तकरीबन तीस हजार रूपये विवाह कराने के लिये कुछ लोगों को दिये थे| लेकिन उसके बाद भी विवाह नही हो सका| जिसको लेकर वह परेशान रहता था|
जिसके बाद डायल 100 को ग्रामीणों ने सूचना दी| सूचना मिलने पर डायल 100 और हल्का इंचार्ज कौशलेन्द्र भदौरिया मौके पर पंहुचे|
मृतक के भाई श्रीपाल ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments