फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते 15 अगस्त के दौरान विधालय में छात्र से मारपीट करने के मामले में आखिर पुलिस ने चार दिन बाद कार्यवाही कर ली| मामले में एनसीआर दर्ज कर ली गयी है|
थाना क्षेत्र के ग्राम सुभानपुर निवासी छात्र विजय सिंह पुत्र फूल सिंह ने दर्ज करायी गयी एनसीआर में कहा है कि स्वतन्त्रता दिवस पर अपने साथ पढने वाले अमन सिंह पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह, विवेक सिंह पुत्र मनोज सिंह, सचिन कुमार पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह पाल के साथ ग्राम खडौली स्थित जनता इंटर कालेज में 15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये गया था| वह सभी एक बेंच पर बैठकर कार्यक्रम देख रहे थे| तभी अचानक बैंच टूट गयी| उसी समय लालू निवासी खंडौली, अनुराग कश्यप निवासी दहेलिया, सुशांत उर्फ़ पप्पू अध्यापक निवासी खंडौली,कुशल पाल सिंह प्रबन्धक ने लाठी डंडो से जमकर पीट दिया| घटना के सम्बम्ध में धारा 323 व 504 के तहत एनसीआर दर्ज कर ली| थानाध्यक्ष अंगद सिंह ने बताया कि जाँच की जा रही है|
कालेज प्रबन्धक व अध्यापक सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट
RELATED ARTICLES