Monday, December 30, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रांसपोर्टर विमल व परिजनों को दबंगों ने पीटा

ट्रांसपोर्टर विमल व परिजनों को दबंगों ने पीटा

फर्रुखाबाद: परिजनों के साथ एक पूर्व विधायक के होटल में खाना खाने गये ट्रांसपोर्टर विमल चतुर्वेदी के साथ कुछ दबंगों ने जमकर मारपीट कर दी| घटना के सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है|
शहर कोतवाली के सुनहरी मस्जिद के निकट निवासी ट्रांसपोर्टर विमल चतुर्वदी ने देर रात तहरीर दी| जिसमे कहा है कि वह अपनी पत्नी व माँ के साथ आवास विकास के डायमंड होटल में खाना खाने गया था| वहां पहले से ही कुछ लोग दारू के नशे में बैठे थे| जिसमे आलोक दीक्षित व कोमल पाण्डेय के साथ ही आठ लोग अज्ञात भी थे|
उन लोगों ने अचानक मारपीट शुरू कर दी| युवकों ने विमल की माँ व पत्नी के साथ भी मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है| विमल ने तमंचा दिखाकर जान से मारने के प्रयास का भी आरोप लगाया है| प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि मुकदमा दर्ज आकर लिया गया है | जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments