Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबेलगाम अफसर: राजकीय शोक में भी खुला बिजली विभाग का दफ्तर,जमा हुये...

बेलगाम अफसर: राजकीय शोक में भी खुला बिजली विभाग का दफ्तर,जमा हुये बिल

फर्रुखाबाद:पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मौत होने के बाद से पूरे देश में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया था| इसके बाद भी बिजली विभाग का दफ्तर खुला और उसमे बिजली बिल जमा हुये| मामला मीडिया में आने के बाद हडकंप मच गया है|
फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर स्थित अधिशाषी अभियंता पंकज अग्रवाल का कार्यालय शुक्रवार को खुला| उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के फरमान को नही माना और अपनी मनमानी से कार्यालय खोला| बीते दिन पूर्व पीएम अटल बिहारी की मौत के गम में डूबे देश में 7 दिन का राजकीय शोक की घोषणा की गयी थी| शुक्रवार को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहने थे| इसके बाद भी अधिशाषी अभियंता पंकज अग्रवाल का कार्यालय खुला और उनके कर्मियों ने बिजली के बिल भी लाइन लगाकर जमा कराये|
मामला मीडिया में आने के बाद से बिजली विभाग में हडकंप मच गया है| इस सम्बन्ध में अधिशाषी अभियंता पंकज अग्रवाल ने बताया कि आज कार्यालय नही खुलना चाहिए था| लेकिन खुला| जब खुला तो वह खुद कार्यालय में मौजूद थे| लेकिन अपने कर्मियों पर कार्यवाही नही करेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments