Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनौनिहालों के साथ पौधारोपण कर किया जागरूक

नौनिहालों के साथ पौधारोपण कर किया जागरूक

फर्रुखाबाद:पर्यावरण बचाने के लिये धरती पर हरियाली की बहुत अधिक जरूरत है| इस संदेश के साथ ही नौनिहालों के साथ पौधारोपण कर उन्हें जागरूक किया गया|
शहर के घुमना स्थित शमशुल उलुम जूनियर हाई स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस पर भव्य आयोजन के साथ ही नौनिहालों को आजादी के मतवालों की वीर गाथा का के विषय में विस्तार से बताया गया| इसके साथ ही रंगारंग कार्यक्रम व ध्वजारोहण के पश्चात मिष्ठान का वितरण भी हुआ| विधालय के प्रबन्धक व्यापारी नेता इस्लाम चौधरी ने विधालय के स्टाफ के साथ पौधारोपण किया| उन्होंने छात्रों को पौधारोपण से होने वाले लाभों से अभी अवगत कराया|
इस दौरान आरिफ, किरन मिश्रा, केके मिश्रा, जुबैर अंसारी, इमरान खां आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments