Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTफुटवेयर की दुकान में आग लगने से लाखों का माल जला

फुटवेयर की दुकान में आग लगने से लाखों का माल जला

फर्रुखाबाद: गुरुवार को शाम अचानक एक फुटवेयर की दुकान में शार्ट शर्किट से आग लगने से लाखो का सामान जलकर राख हो गया| मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल आने से पूर्व ही आग पर काबू पाया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला तलैया निवासी आशुतोष गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता की चौक खोया बाजार के निकट न्यू भारत फुटवेयर के नाम से दुकान है| आशुतोष शाम लगभग आठ बजे अपनी दुकान को बंद करके निकले| कुछ देर बाद उनके दुकान मालिक मुन्ना ने फोन कर दुकान से धुँआ निकलने की जानकारी दी| जिस पर आशुतोष मौके पर पंहुचे| उन्होंने अपने साथियों की मदद से समर चलाकर आग पर काबू पाया| आग का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है|
घटना की सूचना पर रेलवे रोड चौकी इंचार्ज संजय सिंह मौके पंहुचे| दुकानदार ने बताया कि लगभग साढे तीन लाख का नुकसान हुआ है| मौके पर अन्य व्यापारी भी आ गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments