Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEखुलासा:जरा सी रंज में राजू के सीने में चिकित्साधिकारी ने उतारी थी...

खुलासा:जरा सी रंज में राजू के सीने में चिकित्साधिकारी ने उतारी थी गोली

फर्रुखाबाद: बीते दिनों सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के मामले में पुलिस के साथ ही साथ एसटीएफ भी डेरा डाले हुए है| लेकिन पुलिस को इस हत्याकांड में रोशनी की एक किरण नजर नही आ रही है| पुलिस कई चरणों में पूंछतांछ कर चुकी है| लेंकिन कोई सुराग ना मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया| लेकिन पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में चिकित्साधिकारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है|
बीते 6 दिन पूर्व 10 अगस्त को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खडियाई निवासी राजन उर्फ़ राजू पाण्डेय की हत्या उनके ही घर के निकट गोली मारकर कर दी गयी थी| जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया उस समय राजू का परिवार उनकी पुत्री वंशिका की सगाई की रस्म करके लौट रहा था| पुलिस ने राजू के पुत्र रितिक की तहरीर पर दो अज्ञात स्कूटी सबार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया किया था|
इसके साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये ही हत्यारोपी का फोटो भी जारी किया था| इसके साथ ही उसके ऊपर 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था| लेकिन पुलिस को घटना के 6 दिन तक विभिन्य पहलुओं पर जाँच करने के बाद कोई सबूत हाथ नही लग रहे थे| वही आलाधिकारियों के निर्देश पर एसटीएफ ने भी नगर में पंहुचकर अपना जाल बिछा दिया था| पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों आशुतोष मिश्रा व भरत यादव को राजू पाण्डेय की हत्या में गिरफ्तार कर लिया| पुलिस के अनुसार आरोपी आशुतोष मिश्रा पुत्र रामशंकर मिश्रा निवासी बूरावाली गली बीएसएफ में सहायक कमांडेंट के पद पर रह चुका है| वर्तमान में सीएचसी बेबर मैंनपुरी में चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत था| घटना वाले दिन वह अपने दोस्त भरत यादव पुत्र नारायण यादव निवासी बुखरारी थाना कोसी कलां मथुरा के साथ घर आया था| उसके साथी ने उस दौरान विवाद की बात बतायी|
सी विवाद में समझौता कराने के चलते लोहिया अस्पताल की तरफ जा रहे थे| खडियाई मोहल्ले पंहुचने पर सामने से राजू की बैगनआर आ गयी| जिसका पहिया आशुतोष के पैर पर चढ़ गया| पीछे बैठे भरत ने कार की चाबी खीच ली| जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया| मारपीट हो गयी| उसी दौरान राजू आ गये और अपनी पिस्टल से आशुतोष पर हाबी हो गये| लेकिन अपने को जान का खतरा देख अपने लाइसेंसी पिस्टल से राजू के सीने में गोलियां उतार दी| पुलिस ने आरोपी की 32 बोर की पिस्टल 5 कारतूस बरामद किये है| वही घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी भी पुलिस ने बरामद की है| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, एएसपी त्रिभुवन सिंह, निरीक्षक राजेश पाठक आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments