फर्रुखाबाद:(अमृतपुर/राजेपुर) 72 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर एसडीएम अमृतपुर रमेश चन्द्र यादव व थानाध्यक्ष राजेपुर अंगद सिंह ने पौधारोपण कर अधीनस्थो को पर्यायवरण संरक्षण पर जोर दिया|
एसडीएम रमेश यादव ने तहसील परिसर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंडित ब्रह्मदत्त द्विवेदी विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया| जिसमे समस्त बालक-बालिकाओं को संदेश दिया कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और पेड़-पौधे लगाएं| रमाकांत अवस्थी, एनपीआरसी देवदत्त शुक्ला, सहायक अध्यापक मौके पर मौजूद रहे|
वही थानाध्यक्ष राजेपुर अंगद सिंह ने ध्वजारोहण के बाद थाना परिसर ने वृक्षारोपण किया| पूरे परिसर में दो दर्जन पौधे लगाये गये| संगीता उपलेश सगीत नागर होमगार्ड व चालक ज्ञानीराम आदि रहे|