फर्रुखाबाद: जिले के विभिन्न इलाकों में स्थित सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं सहित विभिन्न संगठनों की तरफ से स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ग्रामीण बैंक कर्मियों ने भी एक जुट होकर आजादी का जश्न मनाया और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करने की शपथ ली|
शहर के नरायनपुर स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा पर बैंक मैनेजर अमित कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया | भारत की स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगाठ पर उन्होंने कहा कि जिस स्वतंत्रता को हम महसूस कर रहें हैं उन्हे प्राप्त करने में हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूत दी है। तब हमें यह स्वतंत्रता प्राप्त हुई है अत: हमें उनकी कुर्बानियों को याद करते हुए हमेशा यह ध्यान देना चाहिए| उन्होंने कहा कि इसके साथ ही साथ हमे अपने कार्यों को निष्ठापूर्वक तरीके से करना चाहिए| इस दौरान सहायक प्रबंधक केएस यादव,मनोज सेंगर,अरबिंद कटियार, ब्रजपाल वर्मा, सुधीर सक्सेना, सुभाष तिवारी, देवेन्द्र सिंह कटियार, कुसमा आदि रहे|