Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEखनन के गड्डे में डूबकर दो छात्राओं की मौत

खनन के गड्डे में डूबकर दो छात्राओं की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)जेसीबी से खोदकर किये गये खनन के गड्डे में भरे बरसात के पानी में डूबकर दो छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के कैथा नगला निवासी 14 वर्षीय अरसी पुत्री नजमुद्दीन अपने गाँव की ही 16 वर्षीय नगमा पुत्री छुट्टन गाँव के ही निकट अपने मबेशी चराने गयी थी| जंहा अचानक उनकी भैस का बच्चा खनन के गड्डे में चला गया| जिसको निकलाने के चक्कर में दोनों गहरे पानी में उतर गयी| लेकिन उन्हें नही पता था की मौत उनका पानी में इंतजार कर रही है| अचानक दोनों की डूबने से मौत हो गयी|
चीख पुकार सुनकर मौके पर भीड़ लग गयी| परिजनों को सूचना दी गयी| परिजन उन्हें सीएचसी लेकर गये जंहा दोनों की मौत की पुष्टि हो गयी|
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| घटना की सूचना पर दरोगा गजराज सिंह, कानून गो प्रमोद व लेखपाल आदि मौके पर पंहुचे| दरोगा ने शवों का पंचनामा भरा| दोनों क्षेत्र के ही पीडी बालिका इंटर कालेज की छात्रा थी| आरसी कक्षा 6 में व नगमा कक्षा आठ की छात्रा थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments