Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEठेके की गोदाम का शटर तोड़कर देशी शराब की 25 पेटी चोरी

ठेके की गोदाम का शटर तोड़कर देशी शराब की 25 पेटी चोरी

फर्रुखावाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात चोरों ने ठेके से कुछ दूर बनायी गयी शराब की गोदाम के ताले तोड़कर 25 पेटी शराब की चोरी कर ली गयी| घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मसेनी निवासी पुष्पा देवी पत्नी मनोज शर्मा का कोतवाली मोहम्मदाबाद के धीरपुर चौराहे पर देशी शराब का ठेका है| ठेके की पेटी कुछ दूरी पर स्थित मास्टर बांकेलाल की दुकान में गोदाम बनाकर रखी जाती है| बीती रात लगभग 8 बजे सेल्स मैंन हरवेन्द्र सिंह निवासी रामदत्त नगर ठेका बंद कर चला गया| सुबह धीरपुर निवासी शैलेन्द्र यादव उधर से गुजरे तो उन्होंने गोदाम का शटर खुला देखा तो सेल्समैंन हरवेन्द्र को सूचना दी| सूचना मिलने पर सेल्समैन मौके पर आ गया| उसने पुलिस को अवगत कराया| सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments