Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSस्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगा तिरंगे का बाजार

स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगा तिरंगे का बाजार

फर्रुखाबाद:स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में उत्साह देखते ही बनता है। हर कोई आजाद हिन्द के इस गौरवमयी शौर्य दिवस को धूमधाम से मनाने को आतुर है। बाजार भी स्वतंत्रता दिवस से पहले रंग बिरंगे रूप में सजा हुआ है। शहर का परंपरागत बाजार में आकर्षक रूप में दिखाई दे रहा है। छोटी तिरंगा पताका से लेकर बड़े झंडे दुकानों पर मौजूद हैं। वस्त्रों की दुकानों पर भी तिरंगे व देशभक्तों के चित्र छपी टी-शर्ट की खूब खरीदारी हो रही है।
फतेहगढ़,नेहरु रोड,रेलवे रोड,चौक में बच्चों की मौजूदगी ज्यादा दिखाई दे रही है। युवक व युवतियां हेयर बैंड, हैंड बैंड खरीदते हुए नजर आए। आजाद हिन्द के प्रति प्रेम और एकता की भावना से ओतप्रोत ये युवा वर्ग 15 अगस्त का दिन हर वर्ष धूमधाम के साथ मनाते हैं।बाजार में शहीद भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, सुखदेव, राजगुरु के चित्रों वाली टी-शर्ट है। 15 अगस्त को इनकी बाजार में मांग बढ़ जाती है। बच्चे और युवा खुद को आजादी के रंग में रंगने को बेताब रहते हैं। इस बार भी युवाओं का बाजार के प्रति अच्छा खासा रुझान है, जो आजादी से संबंधित तरह-तरह की वस्त्र और वस्तुएं खरीद रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस का यह सामान है उपलब्ध
तिरंगा 15 से 20 रुपये,हेयर बैंड 20 से 50 रुपये,हैंड बैंड 10 से 30 रुपये,टी-शर्ट 200 से 500 रुपये,टोपी 20-300 रुपये
रेस्तरां भी सजे
15 अगस्त के लिए शहर के कुछ रेस्तरां भी सजे हैं। इन रेस्तरां में इनके संचालकों ने विशेष इंतजाम किए हैं। रेस्तरां को गुब्बारों से सजाया जा रहा है। मैन्यू में आइसक्रीम पैक के साथ भोजन थाली की व्यवस्था की जा रही है।
स्कूलों में भी विशेष व्यवस्था
स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में भी विशेश तैयारी की जा रही है| स्वतन्त्रता दिवस पर जिले के विधालयों में भी तैयारी जोर पर है| जिसके चलते उन्हें सजाने व पुताई आदि का भी कार्य चल रहा है| 15 अगस्त को विधालयों में ही झंडा रोहण किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments