फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) विभाग की इसे उदासीनता ही कही जायेगी उसे सरकारी भवन पर इतना विशाल पीपल का पेड़ नजर नही आ रहा| पेड़ से भवन व छात्रों को पूरी तरह खतरा है|
बीते दिनों कायमगंज के प्राथमिक विधालय पंछी नगला में छज्जा गिरने से छात्र की मौत हो गयी थी| इसके बाद भी विभाग कोई सीख नही ले रहा है| विकास खंड राजेपुर के ग्राम हरसिंगपुर गहलबार में प्राथमिक विद्यालय के भवन के ऊपर पीपल का पेड़ खड़ा है| पेंड भवन पर ही उग आया है| लेकिन उसे देखने वाला कोई नही| पेंड किसी भी समय हादसे को दावत दे सकता है| लेकिन विभाग उस पर ध्यान नही दे रहा| भवन पहले से ही जर्जर है| लेकिन विभाग व प्रधान उसे आस्था से जोड़कर अपने हाथ खड़े करे देते है| पेड़ के लगातार बड़े होने से भवन में मोटी दरार पड़ गयी है|
प्रधानाचार्य रोली रस्तोगी ने बताया की वह इस सम्बम्ध में लिखकर अधिकारीयों को पूर्व में दे चुकी है| बीईओ राजेपुर शिव शंकर मौर्य ने बताया की जल्द ही कार्यवाही की जायेगी|