फर्रुखाबाद: दिलदहला देने वाली घटना कर आरोपी फरार हो गये| जिसने भी सुना सन्ना रह गया| जिस समय हमलावरों ने राजू को मौत के घाट उतारा उस समय बाजार में लगभग सन्नाटा था लेकिन हमलावरों ने राजू की हत्या कर शांत माहौल खौफ के साथ तड़तड़ाहट में गूंज गया| फ़िलहाल पुलिस घटना की जाँच में जुटी है| पुलिस को मौके से तीन खोखे बरामद हुये है|
घटना की सूचना पर एसपी अतुल शर्मा के साथ ही भारी पुलिस बल आ गया था| स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित,सर्विलांस टीम,फिल्ड यूनिट टीम आदि मौके पर बुला लिये गये| पुलिस पूरी तरह से पूरे क्षेत्र को छाबनी बनाये रही| अस्पताल में राजू की मौत की पुष्टि हो जाने के बाद एसपी के निर्देश पर एएसपी त्रिभुवन सिंह व सीओ सिटी रामलखन सिंह सरोज मौके पर पंहुचे| पुलिस को मौके पर तीन खोखे बरामद हुये| जो फ़िलहाल पिस्टल के प्रतीत हो रहे है| डॉग ऑस्कर घटना स्थल से होता हुआ मोहल्ला हरभगत पंहुचा जंहा से वह सेनापति मोहल्ले से होता हुआ किराना बाजार आ गया| लेकिन कोई सफलता पुलिस को फ़िलहाल नही मिली| वही डॉग स्कोट के साथ पुलिस कर्मी भी उसके साथ लगे रही |
राजू पाण्डेय हत्याकांड:पुलिस को घटना स्थल पर मिले तीन खोखे
RELATED ARTICLES