Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEकथित बदमाश को ग्रामीणों ने पेंड से बांधकर पीटा

कथित बदमाश को ग्रामीणों ने पेंड से बांधकर पीटा

फर्रुखाबाद:कथित बदमाश होने के शक में ग्रामीण आक्रोशित हो गए और एक को पेंड से बांधकर जमकर पीट दिया| बाद में ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हबाले कर दिया| पुलिस ने उसे गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया| वही ने कोतवाली के सामने जाम लगा दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अताईपुर जदीद में बीते दिनों ही रक्षपाल व उसकी पत्नी के साथ ही पुत्री सोनी के साथ बदमाशों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था| उनके घर से लाखो की डकैती डाली गयी थी| शुक्रवार को गाँव में ही सोनी ने एक बदमाश हरिनंदन पुत्र राजाराम निवासी निवासी ग्राम हरिहरपुर कायमगंज को पहचानने का दावा किया| जिस पर ग्रामीणों ने उसे घेर कर पकड़ लिया| जिसके बाद ग्रामीणों ने उसको पेंड से बांधकर जमकर पीट दिया| सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस उसे सीएचसी ले गयी| वही ग्रामीणों ने आरोपी को भगा देने का आरोप लगाया| आक्रोशित ग्रामीणों ने कोतवाली गेट पर हंगामा करके जाम लगा दिया|
जाम लगने की सूचना पर सीओ अखिलेश राय मौके पर पंहुचे| उसी दौरान आरोपी को भी उपचार कराकर पुलिस थाने ले आयी| जिसके बाद ग्रामीणों जाम खोला| सीओ ने बताया की जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments