Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEजुआ के पैसों को लेकर शातिर अपराधी के अपहरण का प्रयास!

जुआ के पैसों को लेकर शातिर अपराधी के अपहरण का प्रयास!

फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र सिकंदरपुर वैश्य के रहने वाले एक शातिर अपराधी को जनपद मैनपुरी के शातिर अपराधी ने उठा लिया और कार में डाल कर फरार होने लगा| अपराधी की चीख-पुकार सुनकर भीड़ जमा हो गई। अंत मे ग्राम कमरुद्दीननगर के ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जनपद कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम बघराई निवासी किशनलाल पुत्र हंसराज शातिर अपराधी है| शुक्रवार को कंपिल के रामेश्वर नाथ मंदिर के पास से सुभाषचंद्र पुत्र लोकमन निवासी तिवलपुर बिछवां जनपद मैनपुरी , शैलेन्द्र, गौरव के साथ मिलकर पकड़ लिया। किशनलाल को पकड़ कर कार में डाल लिया| दबंग उसे ले जाने लगे| किशनलाल ने चीख-पुकार सुनकर कंपिल-सिवारा मार्ग पर गाड़ी को कमरुद्दीननगर के ग्रामीणों ने घेराबंदी कर रोक लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी प्राप्त हुई कि किशनलाल,सुभाष और इनके अन्य साथियों ने मिलकर लाखो रुपये की एक जुआं की बाजी शातिरों के साथ खेली थी। किशनलाल, सुभाष का कोई लेनदेन था। जिसकी बजह से मैनपुरी के रहने वाले सुभाष ने किशनलाल को कंपिल से उठा लिया।पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है।मामला नया मोड़ ले सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments