Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसड़क निर्माण ना होने से पोलियो अभियान का बहिष्कार

सड़क निर्माण ना होने से पोलियो अभियान का बहिष्कार

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) बीते कई वर्षो से खस्ताहाल सड़क से परेशान ग्रामीण आक्रोशित हो गये| उन्होंने पोलियो की दवा पिलाने से इंकार कर दिया| उन्होंने पोलियों की दवा पिलाने आयी टीम को भगा दिया| जिसकी सूचना आलाधिकारियों को दी गयी|
विकास खंड कमालगंज के ग्राम झसी के हरिदास नगला में पोलियो की टीम बच्चो को दवा पिलाने गयी थी| लेकिन ग्रामीण पोलियो टीम को देखकर भड़क गये| उन्होंने पोलियों टीम को भगा दिया| ग्रामीणों ने आरोप लगाया की उनकी गाँव को आने वाला सम्पर्क मार्ग कच्चा व कीचड़ युक्त है| जिसके लिये अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी ने ध्यान नही दिया| इसी रास्ते से ही गाँव का विकास होकर प्रतिदिन गुजरता है |
क्योंकि इसी कच्चे मार्ग पर ही गाँव के कई विधालय भी है| जिससे मजबूरन छात्रों को इसमे से घुसकर शिक्षा के मन्दिर तक जाना होता है| ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़क निर्माण नही होगा तब तक कोई भी गाँव का आदमी अपने बच्चो को पोलियो ड्रम नही पिलायेगा| इस दौरान गौरव तिवारी, मालती देवी, सरिता, उमेश चन्द्र,रमेश, दीपक, रामकिशोर, रतनेशम, अमित,शिवम व सुभाष आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments