फर्रुखाबाद:बीते एक दिन पूर्व कायमगंज के प्राथमिक विधालय पंछी नगला में छज्जा गिरने से छात्र की मौत हो गयी थी| जिसमे बाद भवन प्रभारी व जेई सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था| मामले को शासन ने भी संज्ञान में ले लिया है| जिसके लिये जल्द ही शासन से एक जाँच कमेटी आकर पूरे मामले की जाँच करेगी|
बीते दिनों शासन से जाँच टीम आने का पत्र जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचा| जंहा से पत्र बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिसिब करा दिया गया है| शासन से टीम आने की खबर से विभाग में हड़कम्प है| बीएसइ राजकुमार पंडित ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह अपने विकास खंड क्षेत्र में सभी विधालयों के प्रधानाचार्या से सम्पर्क कर लिखा ले की उनका भवन जर्जर है या दुरस्त है| यदि दुरस्त है तो लिखकर ले,यदि नही है तो भी ले| विधालय भवन, शौचालय,रसोई, बरामदा , छज्जा अतिरिक्त कक्षा कक्ष आदि का विधिवत अबलोकन कराये| उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारीयों को इस सम्बन्ध में कड़ी फटकार लगायी और लिखित में कहा है कि उन्होंने भवन के अवलोकन में लापरवाही की है|
लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित के फरमान से शिक्षकों ने कड़ा विरोध किया है|कई शिक्षक संगठन इसका विरोध करने को तैयार है| उन्होंने कहा है कि भवन मजबूत है या कमजोर इसको शिक्षक कैसे तय करेगा| पहले सभी विधालयों में विधालय निर्माण का मानक उपलब्ध कराया जाये जिससे पता चल सके की विधालय मानक में बना है कि नही| यदि विधालय मानक में नही बना है तो उसे जर्जर कहना ही ठीक होगा|
शासन से आयेगी पंछी नगला मामले की जाँच टीम!
RELATED ARTICLES