Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलापरवाही: नौनिहालों के कम्प्यूटर्स में नही आया करंट

लापरवाही: नौनिहालों के कम्प्यूटर्स में नही आया करंट

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के द्वारा शुभारम्भ किये जाने के बाद भी नौनिहालों के लिये आये कम्प्यूटर्स पुन: डिब्बों में पैक कर के रख दिये गये| नौनिहालों को अभी तक वह देखने तक को नही मिले है|
बीते 1 जुलाई को नये सत्र के शुभारम्भ के दिन जनपद आये मंत्री ने कम्प्यूटर्स कक्ष का शुभारम्भ नगर क्षेत्र के प्राथमिक विधालय पपियापुर में जाकर फीता काट कर किया था| इसके साथ ही प्राथमिक विधालय महलई, शमशेरनगर व खिमसेपुर में भी कम्प्यूटर भेजे गए थे| लेकिन सभी विधालयों में अभी तक वह गत्तों में पैक ही रखे है| आलम यह है कि मंत्री को उनका शुभारम्भ किये लगभग एक माह से अधिक का समय गुजर गया| मंत्री के फीता काटने के बाद से अब तक एक महीने से अधिक का समय बीत गया लेकिन कम्प्यूटर में करंट नहीं दौड़ा है| विधालय में बिजली का करंट नहीं है|
नगर शिक्षा अधिकारी सोमवीर सिंह ने बताया कि अभी विधालय में बिजली की व्यवस्था नही है| जल्द कुछ व्यवस्था की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments