Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeCRIMEगंगा-रामगंगा का रौद्र रूप,बाढ़ का पंचायत भवन पर निशाना

गंगा-रामगंगा का रौद्र रूप,बाढ़ का पंचायत भवन पर निशाना

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) दिन-प्रतिदिन गंगा व रामगंगा का रौद्र रूप बढ़ता जा रहा है| दर्जनों गाँव चपेट में है| लेकिन जिला प्रशासन की बचाव की प्रक्रिया पूरी तरह से कारगर नजर नही आ रही है|
बाढ में वह रही गंगा व रामगंगा अभी तक लगभग दो दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी चपेट में ले चुकी है| बाढ़ का पानी अधिक होने से ग्राम खड़गपुर में बना पंचायत घर पानी की चपेट में आकर गिर सकता है| वही खंडोली नारहिया मार्ग पर पानी चल रहा है वह बाशिंदों को पानी में घुस घुस कर निकलना पड़ता है| ग्रामीणों का कहना है कि एसडीएम अभी तक झाँकने तक नही आये| उधर राम गंगा का पानी डबरी रोड के किनारे पहुंच चुका है|
एसडीएम अमृतपुर रमेश यादव ने बताया कि उन्हें जानकारी नही है| जल्द कार्यवाही होगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments