फर्रुखाबाद: बीती रात हरदोई जा रही एक रोडबेज बस में अचानक आग लग गयी| जिससे अचानक हड़कम्प मच गया| मौके पर मौजुद लोगों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया|
गुरुवार की रात शहर के लाल दरबाजे स्थित रोडबेज बस अड्डे एक बरेली गेट पर खड़ी हरदोई डिपो की बस में अचानक शार्टशर्किट से इंजन में आग लग गयी| जिससे हडकंप मच गया| चालक गाड़ी से कूद गया| गलीमत है कि जिस समय आग लगी उस समय बस सबारियों से भरी नही थी|जिससे केबल इंजन ही जला| मौके पर मौजूद लोगों ने पास पड़ी मौरम आदि डालकर आग पर काबू पाया| लेकिन बस का इंजन जल गया|