फर्रुखाबाद:(कमालगंज) खेतों के सामने अबैध रूप से दुकानों का निर्माण कराने से आक्रोशित ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ मुख्य मार्ग जाम लगा दिया| लगभग डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खुला|
थाना क्षेत्र के रजीपुर-छिबरामऊ मार्ग पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया| ग्रामीण लज्जाराम, भुरई, राजकुमारी, उर्मिला आदि ने आरोप लगाया कि नौली मार्ग पर गाँव के ही दबंग शैलेन्द्र ठाकुर ने दबंगई में उनके खेतों के सामने अबैध दुकानों का निर्माण करा लिया है| जिसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई| ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घंटे जमकर आक्रोश व्यक्त किया| इसके बाद मामले की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, खुदागंज चौकी इंचार्ज राजेश कुमार व डायल 100 मौके पर आ गये|पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा देककर जाम खुला दिया|
अबैध कब्जे के खिलाफ रजीपुर-छिबरामऊ मार्ग डेढ़ घंटे जाम
RELATED ARTICLES