फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात चोरों ने परचून दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी व सामान चोरी कर लिया गया| सुबह जानकारी होने पर सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस जाँच कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी अमर पाल पुत्र रामादीन की ज्योता मार्ग के निकट हाई-वे पर परचून की दुकान है| बीती रात लगभग 9 बजे अमर पाल दुकान के शटर में ताला डालकर घर चला गया| सुबह लगभग 6 बजे शौच को गये ग्रामीणों ने दुकान का शटर खुला देख अमरपाल को सूचना दी| दुकानदार ने मौके पर आकर देखा तो उसे शटर के ताले टूटे मिले| दुकान के भीतर रखे लगभग 15 हजार रूपये व लगभग 40 हजार रूपये अन्य सामान आदि चोरी हो गये थे|
मौके पर भीड़ लग गयी| दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी| पुलिस जाँच कर रही है|
दुकान के ताले तोड़कर हजारों की नकदी व सामान चोरी
RELATED ARTICLES