Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEसेल टैक्स अधिकारियों ने दौड़कर पकड़ी बिस्किट भरी बैन

सेल टैक्स अधिकारियों ने दौड़कर पकड़ी बिस्किट भरी बैन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बिस्किट भरकर जा रही बैन को सेल्स टैक्स अधिकारियों ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने बैन भगा दी| जिसके बाद अधिकारियों ने दौड़कर बैन को पकड़ लिया और थाने ले आये|
थाना क्षेत्र के डबरी मोड़ पर सेल टैक्स के सचल दल ने एक बिस्किट भरकर अल्लागंज से राजेपुर की तरफ जा रही बैन को रोकने का प्रयास किया| लेकिन बैन के चालक ने गाड़ी भगा दी| जिसके बाद अधिकारीयों ने उसका पीछा करके उसे रोंक लिया| बैन को थाने ले गये| जंहा कार्यवाही की गयी| चालक मुनेश्वर पुत्र जगन्नाथ निवासी डबरी को पूंछताछ के बाद छोड़ दिया|
सेल टेक्स के अभय सक्सेना ने बताया कि चालक को छोड़ दिया गया है| गाड़ी थाने में खड़ी करवा दी गई है|कागजात चेक किये जा रहे है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments