फर्रुखाबाद: स्कूली छात्रा के साथ रंगरेलियाँ मनाते हलवाई को एबीवीपी कर्ताओं ने दबोच लिया| उसे पुलिस के हबाले कर दिया गया| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तिकोना मंडी निवासी सुरेश चन्द्र वाथम उर्फ़ कुंदन शहर के एक चर्चित विधालय की 16 छात्रा को लेकर मोहल्ला बजरिया पीरअली स्थित एक मकान में पंहुचा| उस मकान में एक वृद्धा रहती है| दोनों उस घर के भीतर रंगरेलियां मना रहे थे तभी सुचना एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री अभिषेक वाथम को हो गयी| वह अपने समर्थको के साथ मौके पर आ गये| जंहा आरोपी को छात्रा के साथ रंगेहांथो दबोच लिया|
मौके पर भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी| बाद में दोनों को पुलिस के हबाले कर दिया गया| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
छात्रा के साथ रंगरेलियां मनाते युवक को दबोचा
RELATED ARTICLES