Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEहादसा या हत्या:रेलवे ट्रेक पर पड़ी मिली पीसीएफ कर्मी के पुत्र की...

हादसा या हत्या:रेलवे ट्रेक पर पड़ी मिली पीसीएफ कर्मी के पुत्र की लाश

फर्रुखाबाद: रेलवे ट्रक पर सुबह तड़के एक किशोर का शव पड़ा होने की सूचना पर सनसनी फ़ैल गयी| घटना पर भीड़ एकत्रित हो गयी| लाश की शिनाख्त उसकी ममेरी बहन ने पीसीएफ कर्मी के पुत्र के रूप में की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर के पीछे रेलबे ट्रेक पर 136/1 के निकट एक 14 वर्षीय किशोर की लाश उधर से निकले लोगों ने की| सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लगी| लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी थी| उसी दौरान मोहल्ला सिंहवाहिनी कालोनी निवासी महिला कांति देवी पत्नी विजेन्द्र यादव मौके पर पंहुची| उन्होंने शव की शिनाख्त शहर कोतवाली क्षेत्र के पलरिया निवासी रिंकू यादव के 14 वर्षीय पुत्र पारस उर्फ़ गोलू यादव के रूप में की| उन्होंने बताया की बीती रात 9 बजे गोलू घर से बिस्किट लेने के लिये निकला था| उसके बाद घर नही पंहुचा| परिजन उसकी तलाश कर रहे थे| वह माडर्न पव्लिक स्कूल का छात्र था| उसके पिता पीसीएफ में तैंनात है|
सूचना पर मृतक की दादी हरदेवी भी मौके पर आ गयी| शव के निकट एक गमझा पड़ा था| जिसे देखकर परिजन भडक गये| उन्होंने हत्या किये जाने का आरोप लगाया| आवास विकास चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि जाँच करायी जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments