Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसेना के एमईएस कर्मी ने पत्नी सहित फांसी लगाकर दी जान

सेना के एमईएस कर्मी ने पत्नी सहित फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:बीती रात किसी बात से खफा सेना के एनईएस कर्मी ने अपनी पत्नी सहित फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| घटना की सूचना पर सेना व पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की|
फतेहगढ़ के आर्मी एमईएस में चतुर्थ श्रेणी कर्मी के पद पर लगभग 35 वर्षीय सुनील यादव पुत्र आशाराम तैनात था| वह काशिमबाग में बने सेना के सरकारी भवन में पत्नी सोनी यादव व 12 वर्षीय पुत्र विशाल यादव के साथ रह रहा था| मिली जानकारी के मुताबिक किसी बात से खफा होकर पहले सुनील की पत्नी सोनी यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| जिसके बाद उसका शव सुनील ने नीचे उतार दिया और उसी फंदे में सुनील ने भी फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया|
आत्महत्या से पूर्व सुनील ने अपने भांजे जनपद एटा के जैथरा निवासी प्रदीप यादव को फोन पर सूचना दी थी की वह परिजन के साथ घर आ जाये| उसकी तबियत ठीक नही है| सूचना पर परिजन मौके पर पंहुचे| दरवाजा नही खुला| तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो तो सोनी का शव नीचे रखा था और सुनील का शव फांसी पर झूल रहा था| सुनील मूल रूप से मेरापुर के ग्राम नगला वीरबल निवासी था| घटना की सूचना पर सेना के अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक झाँझन लाल सोनकर मौके पर पंहुचे| उन्होंने जाँच पड़ताल की| उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments