Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEविवाद में शिक्षक पुत्रों ने बाइक फूंकी

विवाद में शिक्षक पुत्रों ने बाइक फूंकी

फर्रुखाबाद:भाई से विवाद होने से खफा शिक्षक पुत्रों ने बाइक में आग लगाकर उसे राख कर दिया| इसके बाद वह मौके से फरार हो गया| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजे बस अड्डे के निकट कुम्हार वाली गली निवासी शिक्षिक विनोद मिश्रा रहते है| वह सहसापुर मोहम्मदाबाद में शिक्षक के पद पर तैनात है| उनके पुत्र श्याम व रिषभ मिश्रा का आपस में विवाद हो गया| विवाद से आक्रोशित में शनिवार को शाम एक पुत्र ने बाइक में आग लगा दी| आग की लपटे देख मोहल्ले में भगदड मच गयी|
मोहल्ले वालो ने बाइक के ऊपर से निकले बिजली के तारों के जलने से पूर्व बिजली सूचना देकर बंद करायी| वही मोहल्ले के लोगों ने ही पानी व मिटटी आदि डालकर आग बुझाई| घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| उन्होंने जाँच पड़ताल की| पुलिस सभी को हिदायत देकर लौट गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments