Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEलिंजीगंज में तीन दुकानों में नकब लगाकर चोरी

लिंजीगंज में तीन दुकानों में नकब लगाकर चोरी

फर्रुखाबाद:बीती रात चोरों ने बरसात का फायदा उठाकर तीन दुकानों में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| लेकिन कोई सुराग नही लगा|
शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा नगर निवासी सुभाष गुप्ता की सुभाष प्रोविजन स्टोर,बूरावाली गली निवासी विशम्भर दयाल की चाय की एजेंसी व आनन्द कुमार निवासी बजरिया की भी प्रोविजन स्टोर की दुकानें लिंजीगंज बाजार में है| बीती रात चोरों ने विसम्भर दयाल की दुकान के पीछे से गेट तोडकर प्रवेश किया और उनकी दुकान से चाय के बोरे चोरी कर लिये|
इसके साथ ही इसी दुकान के भीतर से सुभाष गुप्ता व आनन्द कुमार की दुकान में भी नकब लगा दिया| दोनों दुकानों से प्रोविजन स्टोर का सामान चोरी किया गया| घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| लिंजीगंज-मन्नीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता भी मौके पर पंहुचे और पुलिस से वार्ता की| पुलिस का कहना है| कि जाँच पड़ताल की का रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments