Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEरेलवे ट्रेक पर पड़ी मिली युवती की लाश

रेलवे ट्रेक पर पड़ी मिली युवती की लाश

फर्रुखाबाद:(कमालगंज)आम और अमरूद के बागों के बीच से निकले रेलवे ट्रेक पर युवती की लाश मिली| अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है| लेंकिन क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है कि हत्या कर शव ट्रेक पर फेंका गया| फ़िलहाल उसकी शिनाख्त नही हुई है| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है|
शनिवार को तड़के शौच के लिये गये ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र के बधार मेडिकल कालेज चौकी के पीछे रेलवे ट्रेक के निकट एक अज्ञात युवती की लाश देखी| युवती काले रंग की पैजामी व सफेद व नीले रंग का कुर्ता पहने थी| उसके कुछ दूर उसका दुपट्टा भी पड़ा था| ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीपकुमार और उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने मौके पर आकर जाँच पड़ताल की| लेकिन युवती की शिनाख्त नही हो सकी| दरोगा दिनेश ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| चर्चा रही की युवती की जिस जगह शव मिला उसके आस-पास अमरूद व आम के बाग है| आम तौर पर उस जगह कोई आता जाता भी नही| जिससे युवती की हत्या कर शव फेंकने की आशंका भी जतायी जा रही है|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की अभी शिनाख्त नही हुई है| शव का पोस्टमार्टम होने पर ही पता चलेगा की आखिर युवती की मौत कैसे हुई| पोस्टमार्टम के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments