फर्रुखाबाद:(राजेपुर) इस बार रामगंगा से दर्जनों गाँवो के लिये सुरक्षा कबच का काम करने वाला कड़क्का बांध कटान का खतरा है| क्योंकि इस बार अनदेखी के चलते कई जगहों से कटा हुआ है| जिससे ग्रामीण दहशत में है|
कड़क्का बांध रामगंगा के बाढ़ के पानी से एक दर्जन गांव में रहने वाले लगभग 10 हजार ग्रामीणों की जान का खतरा बना हुआ है| इस बार यदि बांध को दुरस्त नही किया गया तो राम गंगा का पानी कड़क्का का बांध को काट सकता है| वही कड़क्का बांध राजेपुर, मौलागंज में कई जगह टूटा है| एसडीएम अमृतपुर रमेश चंद यादव ने बताया कि सिंचाई विभाग को तत्काल सूचना देकर कड़क्का बाँध दुरस्त कराया जायेगा|
चिकित्सको ने बाढ पीड़ितों को बांटी दवाईयां
राजेपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र टीम ने बाढ़ पीड़ितों को दवाएं बांटी| ग्राम सुंदरपुर कछुआ गाड़ा में 193 मरीजों को दवा मिली| तीसराम की मढैया में 60 लोगों को दवा मिली| जिसमे बाढ़ पीड़ितों को खांसी,बुखार,,नेत्र रोग, क्लोराइड पाउडर, ब्लीचिंग आदि दबाएं बांटी गई|
इस दौरान समुदाय स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर से फार्मासिस्टआशीष शुक्ला, चिकित्सक सुधीर,प्रशांत,आशुतोष नेत्र रोग विशेषज्ञ आशीष शुक्ला फार्मासिस्ट आदि रहे|