Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबरसात में एक गांव में तीन घरों की छतें गिरी

बरसात में एक गांव में तीन घरों की छतें गिरी

फर्रुखाबाद:(कम्पिल) बीते दिनों हुई बरसात के चलते एक गाँव में तीन घरों की छतों को धरासायी कर दिया| जिससे घरों में रखा सामान भी छतिग्रस्त हुआ है| लेखपाल ने पहुंचकर जाँच पड़ताल की और रिपोर्ट शासन को भेज दी।
विकास खंड कायमगंज के ग्राम कमरुद्दीननगर में तीन धरों की छतें गिर गयी| जिससे उसमे रखा सामान भी छतिग्रस्त हो गया| प्रधान प्रवेश यादव ने बताया कि उदयपाल पुत्र अमीर सिंह, का पुराना मकान जिसपर ईंट का लेंटर पड़ा हुआ था, नक्षत्रपाल पुत्र देव सिंह का पुराना मकान जिस पर डाट पड़ी थी अधिक बरसात के दोनों की छत गिर गई। घरेलू सामान दब गया है। लेखपाल अरुन कुमार को सूचना दी गई। लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रिपोर्ट शासन को भेज दी । वही इसी ग्राम पंचायत के ग्राम हजरतगंज में आशाराम पुत्र भोलानाथ कश्यप के घर की पश्चिम दीवार के पीछे गांव के जल भराव की स्थिति थी दीवार खिसकने से छत गिर गई ।
आशाराम के भाई रामरतन चारपाई निकालने गए थे। लेंटर खिसकता देख तुरंत बाहर निकल आये। रामरतन बाल-बाल बच गए। लेखपाल आदर्श ने मौके पर पहुंच कर छति का आंकलन किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments