Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEतीस फिट गहरे नाले में गिरी पिकअप,चालक, हेल्पर बाल-बाल बचे

तीस फिट गहरे नाले में गिरी पिकअप,चालक, हेल्पर बाल-बाल बचे

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात आगरा जा रही पिकअप डम्पर की टक्कर से 30 फिट गहरे नाले में चली गयी| जिसमे चालक व हेल्पर बाल-बाल बच गये| मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हुई|
कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर पसनिंगपुर की पुलिया के ऊपर से सीतापुर से आगरा जा रही पिकअप गुजर रही थी| उसे सीतापुर के ग्राम हरगाँव निवासी सबी हुसैन पुत्र आसिफ हुसैन व हेल्पर सीतापुर बड़ौरा निवासी रंजीत पुत्र रामकुमार बैठा था| अचानक सामने से आये तेज रफ्तार डम्पर ने पिकअप ने कट मार दिया| जिससे पिकअप 30 फिट गहरे नाले में गिर गया| जिससे चालक हेल्पर बाल-बाल बच गये|
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments