कमालगंज नगर सहित 250 गाँवो की बिजली 36 घंटे से गुल

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते तीन दिन से लगातार कस्बे की बिजली केबिल बाक्स जल जाने से गुल हो गयी है| जिससे नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आफत है| वही हो रही बारिश ने लोगों को बुरी तरह हलकान कर दिया है। बारिश के साथ ही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई है। इस कारण लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कस्बे के 33/11 विधुत उपकेन्द्र में कुल 6 फीडर आते है| जिनसे कमालगंज नगर सहित तकरीबन क्षेत्र के 250 गांवों को बिजली सप्लाई होती है| लेकिन बीते तीन दिन पूर्व केबिल बक्सा जल जाने से बिजली की सप्लाई बाधित है| बिजली आपूर्ति ना होने से जनजीवन प्रभावित है। जिससे लाखो बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर से सटे कई इलाकों में शाम के बाद अंधेरा छा जा रहा है। तीन दिन से बिजली की लचर स्थिति को लेकर घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। आसपास के घनी आबादी वाले इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
कस्बे में सुबह से शाम तक लोग पानी की जुगाड़ से पानी लाने को विवश हैं। यही नहीं उक्त स्थिति में लोगों को पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है। बगैर बिजली छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। शहर और आसपास में बिजली सप्लाई बाधित होने से अंधेरे में डूबा है। ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल रहने से बारिश में व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है।नगर क्षेत्र की है, जहां बड़े-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान के साथ होटल और अस्पताल हैं, जहां बिजली के अभाव में जेनरेटर मद में अतिरिक्त राशि खर्च हो रही है।
अवर अभियंता सुजीत गिरी ने जेएनआई को बताया की केबिल बाक्स जल जाने से विधुत सप्लाई बाधित हो गयी है| उसे दुरस्त करने का कार्य चल रहा है| बीते दिन उसे दुरस्त कर जैसे ही सप्लाई दी गयी वह फिर जल गया| यदि समाधान नही निकला| तो रेलवे लाइन के नीचे खुदाई करनी पड़ सकती है| जिसके लिये रेलवे से पहले आदेश लेना पड़ेगा|