Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपडेट:मासूम का शव सड़क पर रख लगाया जाम

अपडेट:मासूम का शव सड़क पर रख लगाया जाम

फर्रुखाबाद:(जहानगंज)मासूम की हाईटेंशन लाइन के करंट से मौत होने पर ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया है| जिसके चलते उन्होंने शव सड़क पर रख जाम लगा दिया| वही एक सिपाही द्वारा भीड़ से हाथापाई करने से ग्रामीणों ने उसे लाठी-डंडा लेकर दौड़ा लिया|
नगला रघोल निवासी 9 वर्षीय कन्हैया पुत्र नत्थू लाल जोशी की खेत में शौच जाते समय हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी| जिससे आक्रोशित होकर लोग बिजली विभाग के खिलाफ भडक गये| उन्होंने छिबरामऊ-फर्रुखाबाद मार्ग पर भड़ौसा तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया| जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी| सिपाही गोविन्द ने एक प्रदर्शनकारी के थप्पड़ मार दिया| जिससे भीड़ आक्रोशित हो गयी| भीड़ ने उसे लाठी लेकर दौड़ा लिया|
मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर अजीत सिंह, एसडीओ रघुनाथ प्रसाद व अधिशाषी अभियंता ग्रामीण रमेश चन्द्र आदि मौके पर पंहुचे| इसके बाद जाम खुल सका| मामले में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आयी है| एसडीएम् सदर अजीत सिंह ने बिजली विभाग के द्वारा मुआबजा दिलाने का आश्वासन दिया| वही बिजली विभाग के खिलाफ जाँच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments