चंद रुपयों की खातिर बिजली विभाग ने ली मासूम की बलि!

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) सुबह शौच के लिये गया मासूम हाई टेशन लाइन की चपेट में आने से मौत के मुंह में चला गया| घटना में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आयी है| बिजली विभाग के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी जा रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला रघोला निवासी नत्थू लाल जोशी ने निकट के गाँव बहोरिकपुर निवासी बाबू सिंह का खेत उगाई पर लिया था| जिसके ऊपर से निकली हाई-टेंशन का तार लाइन मैंन मुकेश ने खोलकर बीते पांच दिन पूर्व खेतों में डाल दिये थे| उसमे लगी गुजरिया व् एंगल खोल कर चंद रुपयों की खातिर कही दूसरी जगह लगा दिये | शुक्रवार को नत्थू लाल जोशी का 9 वर्षीय पुत्र कन्हैया खेत में शौच के लिये गया था| वही जमीन पर पड़े हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आ गया| उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|
घटना की सूचना पर उसकी माँ कुसुम आदि मौके पर पंहुची| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| दरोगा नन्द किशोर वर्मा व सुरेन्द्र सिंह ने जाँच पड़ताल की| लेकिन घटना को लेकर परिजन बिजली विभाग के द्वारा की गयी लापरवाही के खिलाफ आक्रोशित हो रहे है|
एसडीओ रघुनाथ प्रसाद ने जेएनआई को बताया कि लापरवाही नही हुई है| यदि आरोप सही मिले तो कार्यवाही की जायेगी|