Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयुवा व्यापार मंडल ने चेयरमैंन के दरवाजे पर किया प्रदर्शन

युवा व्यापार मंडल ने चेयरमैंन के दरवाजे पर किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद: नगर में घूम रहे आवारा जानवरों को पकड़वायें जाने की मांग को लेकर युवा व्यापार मंडल ने चेयरमैंन वत्सला अग्रवाल के आवास पर प्रदर्शन कर उनके पति को ज्ञापन सौपा|
युवा नगर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अकुंर श्रीवास्तव के नेतृत्व में पालिका अघ्यक्ष वत्सला अग्रवाल के पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल के आवास लोहाई रोड पंहुचे| युवा व्यापरियों ने पहले दरवाजे पर नारेबाजी की इसके बाद ज्ञापन सौपा| व्यापारियों ने कहा कि काफी समय से शहर में सांड तथा आवारा जानवारों का आतंक बढ़ चुका है| आवारा जानवर कई लोगों की जान ले चुका है उन्होने जानवरों को नगर पालिका द्वारा पकडवायें जाने की मांग की। यदि समस्या का समाधान न हुआ तों युवा व्यापारी आन्दोलन करने कों विवश होगें।इस दौरान सुजीत कश्यप,फर्रुख हसीन,सचिन शर्मा,आरिफ खान,अबूजर खान आदि लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments