Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रधान 10 सफाई कर्मियों की टीम बनाकर कराये गाँवो की सफाई

प्रधान 10 सफाई कर्मियों की टीम बनाकर कराये गाँवो की सफाई

फर्रूखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण की बैठक आयोजित की गयी| जिसमे ग्राम प्रधानो को गाँव की सफाई कम से कम 10 मजदूर लगाकर कराने के निर्देश दिये|
डीएम ने स्वच्छता सर्वेक्षण के अन्तर्गत सभी ग्रामों मेें बने विद्यालय के शौचालय की रंगाई-पुताई व शौचालयों हेतु पानी की व्यवस्था, अगर पानी की व्यवस्था नहीं है तो शौचालय में एक बल्टी व मग रखवाना व सभी सरकारी भवन व सार्वजनिक स्थानों पर बने शौचालयों को सक्रीय कराया जाये। ऐसे विद्यालय जहां जलभराव की स्थिति रहती है वहां मनरेगा अन्तर्गत मिट्टी डलवाना सुनिश्चित करें ग्राम प्रधान। सभी ग्राम प्रधान कम से कम 10 सफाईकर्मियों की टीम लगाकर पूर्ण गांव की सफाई कराये। सार्वजनिक स्थानों तक जाने वाली सभी सड़कों के दोनों ओर पूर्ण सफाई कराना सुनिश्चित करें। तालाबों को भी साफ कराया जाये। ओवर फ्लो होने पर पानी निकलवाया जाये।
उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचाव हेतु ग्राम पंचायतों में दवाई का छिड़काव कराये| एएनएम स्वास्थ्य उपकेन्द्रों की साफ-सफाई , जाली, खिड़की का कार्य कराना सुनिश्चित किया जाये। स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य शासन की प्राथमिकता के अनुसार किया जाये। गाँवो को दर्पण की तरह सवारने का कार्य प्रधान करे।
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत अभियान चलाकर एक दिन ग्राम वासियों से भी श्रमदान कराया जाये। गंगा नदी के किनारें वाले सभी ग्रामों में बांस,पीपल,बरगद व अन्य भारी 50-50 पौधों से 15 अगस्त को वृक्षारोपण कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। वृक्षरोपण गंगा नदी के किनारे ही किया जाये। वृक्षारोपण की पूर्ण फोटोग्राफी करायी जाये। बैठक में ग्राम प्रधान ने बताया कि देवरामपुर से जाने वाले नाले को ढिलावल पर बन्द कर दिया गया है जिसके कारण ग्राम देवरामपुर, खारबन्दी व ढिलावल में जलभराव की स्थिति रहती है। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी व उप जिलाधिकारी सदर को तत्काल जेसीवी से नाला खुलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे ग्राम जहां अभी तक वृक्षारोपण नहीं हुआ है उन ग्रामों में 15 अगस्त को वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० अरुण कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा, बढ़पुर ब्लाक के सचिव,ग्राम प्रधान,लेखपाल व एएनएम आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments